
जीआरपी-आरपीएफ ने 15 हजार रुपए और साेने-चांदी की ज्वैलरी सहित अन्य सामान के साथ मिले हैंड बैग काे महिला काे लाैटाया। जीआरपी सब-इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि 25 फरवरी काे महिला सुहासिनी पाठक जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से फैजाबाद से लुधियाना जा रही थी। महिला का कैंट रास्ते में हैंड बैग गिर गया था। 20 मार्च काे चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ को झाड़ियाें से यह बैग मिला था।
बैग में 15 हजार रुपए, साेने की चेन, साेने की अंगूठी, चांदी की 2 अंगूठियां, दाे माेबाइल फाेन व कागजात थे। उस दाैरान महिला ने पंजाब डीजीपी काे भी बैग गुम हाेने के बारे में ट्विट किया था। जीआरपी ने बैग के मालिक के बारे में पता किया। महिला काे मार्च महीने में ही बैग मिलने के बाद सूचना दे दी थी। लाॅकडाउन हाेने के कारण ट्रेन बंद थी, जिस कारण महिला वीरवार को अपने बेटे के साथ बैग लेने पहुंची। इस माैके पर जीआरपी एचसी संजीव कुमार, आरपीएफ एसअाई नमाे नारायण मीना, आरपीएफ से एएसआई संताेष शर्मा माैजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iU8nLp
via IFTTT