राहत भरा गुरुवार, नहीं मिला कोई नया केस, 9 ने जीती कोरोना की जंग

जिले के लिए गुरुवार को राहत भरा दिन रहा। जहां गुरुवार को कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। वहीं नौ लोग कोरोना की जंग जीत कर घर भी लौटे। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस घट कर 53 रह गए हैं। जिले में अब तक 126 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। हालांकि जिले में करीब 180 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं इनमें पंचकूला में पॉजिटिव मिले लोगों की रिपोर्ट शामिल नहीं है।

7 साल के मासूम समेत 9 ठीक : सीएमओ डॉ. सुखबीर के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों की देखभाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेहतर तरीके से की जा रही है। सभी मरीजों को कोविड-19 की एडवाइजरी के अनुसार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिले में संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट काफी अच्छा है।

अब एक ही दिन में 9 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इनमें सेक्टर 2 से 46 वर्षीय व्यक्ति, सलपानी कलां से 30 वर्षीय व 31 वर्षीय युवक, गांव सुलखनी से 54 वर्षीय महिला, खेड़ी रामनगर से 22 वर्षीय युवक, लाडवा से 42 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा से 27 वर्षीय युवक, सेक्टर दो से 7 वर्षीय बालक तथा गांव खेड़ा से 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इनमें से 6 को हिरमी केयर सेंटर और तीन मरीजों को मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

2626 लौट चुके विदेशों से : जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2626 लोग विदेशों से लौट चुके हैं। इनमें से 2349 लोग पहले ही क्वारेंटाइन पूरा कर चुके हैं। अब 196 व्यक्तियों को घरों में क्वारेंटाइन किया है। जबकि 81 लोग को होटल में क्वारेंटाइन किया है।

412 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है

गुरुवार को जहां कोई नया केस नहीं मिला। वहीं 9 लोग ठीक हुए। इससे जिले में कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा घट कर 53 पर रह गया। इनमें से 8 लोगों को मुलाना मेडिकल काॅलेज, 32 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर, गुरुकुल नीलोखेड़ी करनाल में एक, पीजीआई चंडीगढ में एक और एक व्यक्ति को घर में आइसोलेट किया है। जबकि एलएनजेपी में 10 मरीजों को दाखिल करवाया गया है। कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 13947 सैंपल लिए गए। इनमें से 13355 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 412 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बता दें कि जिले में अब तक 180 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 126 लोग कोरोना को हरा कर अपने घर लौट चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुरुक्षेत्र। महिला के सैंपल लेती मोबाइल हेल्थ टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dt8u07
via IFTTT