
सस्ता साेना दिलाने के नाम पर दर्जनाें लाेगाें से कराेड़ाें रुपए ठगने वाले शरीफगढ़ के ठग कैंडी बाबा का एक और पीड़ित सामने आया है। उसके खिलाफ प्रदेश में पहले ही कई जिलों में केस दर्ज हैं। अब कैथल के एक और व्यक्ति ने कैंडी के अलावा उसकी पत्नी व साले के खिलाफ सस्ता सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का केस दर्ज कराया है। वहीं कैंडी अब कुरुक्षेत्र पुलिस की कस्टडी में है। कुरुक्षेत्र सीआईए स्टाफ टू पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। यहां उसे कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
लोन लेकर दिया कैंडी को पैसा : अब कैथल निवासी सुशील कुमार ने कुरुक्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी राजेश उर्फ कैंडी से डेरा सत्संग में हुई थी। कैंडी ने उसे कहा कि वह साेने का काराेबार करता है। सस्ते में साेना दिलाता है। तुम भी यह काम करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हाे। वह उसकी बाताें में आ गया। कैंडी ने उसे कहा कि वह 15 लाख का इंतजाम करे। बाकी सस्ता साेना दिलाने की जिम्मेदारी उसकी। उसके बहकावे में आकर उसने 12 लाख रुपए का हाउस लाेन बैंक से लिया।
तीन लाख से अधिक घर के जेवरात एक फाइनेंश कंपनी के पास गिरवी रखकर 15 लाख रुपए जुटाए। इसके बाद कैंडी ने उसे 15 लाख रुपए लेकर पिपली चाैक कुरुक्षेत्र बुलाया। यहां राजेश उर्फ कैंडी, उसकी पत्नी नीना व साला माेनू कार में पहुंचे। 15 लाख रुपए लेकर कुछ दिनों में साेना पहुंचाने का आश्वासन देकर चले गए। इसके बाद संपर्क किया तो कहा कि अभी नेपाल से सोना नहीं आया है। इस तरह एक साल निकल गया। जब पैसे वापस मांगे तो उसने साफ मना कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने राजेश उर्फ कैंडी उसकी पत्नी नीना व सलीमपुर दिल्ली निवासी साले माेनू के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया है।
15 लाख ठगने पर कैंडी, उसकी पत्नी के साथ साले पर केस दर्ज
कई जिलों में दर्ज हैं कैंडी पर केस
बता दें राजेश उर्फ कैंडी जीटी राेड पर शाहाबाद के नजदीक डेरा बड़भाग सिंह के नाम से डेरा चलाता था। सस्ता साेना दिलाने के नाम पर उसने कई जिलाें के लाेगाें से कराेड़ाें रुपए की ठगी की थी। आरोपी 2019 से ही डेरा छाेड़कर फरार चल रहा था। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगी थी। माना जा रहा है कि उसने लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की हुई है। कुरुक्षेत्र व अंबाला दर्ज मामलों में जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई।
इसमें इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह, एएसआई दलजीत सिंह, हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह, हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह शामिल थे। पिछले महीने फरीदाबाद पुलिस ने उसे बदरपुर बार्डर से पकड़ा। उसके खिलाफ सस्ता साेना दिलाने के नाम पर तीन एफआईआर शाहाबाद में, एक सिटी थाना कुरुक्षेत्र में, दाे अम्बाला, दाे करनाल, एक कैथल अाैर एक फरीदाबाद में दर्ज हैं।
सस्ते साेने के नाम पर 99 लाख रुपए ठगने के आरोपी में कैथल वासी विवेक गुप्ता ने 27 जुलाई 2019 में सिटी थाने में राजेश उर्फ कैंडी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसमें एसआईटी अम्बाला ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की। सात दिन के रिमांड के दाैरान कैंडी से 50 हजार रुपए की नगदी और 500 ग्राम नकली साेना पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद उसे जेल में भेज दिया गया।
5 मामलों में सीआईए भी करेगी पूछताछ
बता दें कि एसआईटी के अलावा करीब पांच मामलों की जांच कुरुक्षेत्र सीआईए स्टाफ टू प्रभारी मलकीत सिंह कर रहे हैं। अंबाला एसआईटी की जांच के बाद अब सीआईए स्टाफ टू ने उसका प्रोडक्शन वारंट लिया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। इंस्पेक्टर मलकीत सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ करीब पांच मामलों की जांच होगी।
वहीं अभी उसके खिलाफ और भी मामले सामने आ सकते हैं। क्योंकि कई लोगों को यही उम्मीद थी कि कैंडी पैसा लौटा देगा। वहीं कई ऐसे भी शिकार हैं, जो सामने नहीं आना चाहते। कैंडी ने व्यापारियों के अलावा कुछ पुलिस अधिकारियों, वकीलों को भी चपत लगाई हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gGKiFM
via IFTTT