टिडि्डयों को मारने के लिए पानी का स्प्रे कराया : सुरजेवाला

प्रदेश में टिडि्डयों के हमले से फसलों को बचाने के लिए किए गए स्प्रे की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार द्वारा टिड्डियों को मारने के लिए कीटनाशक दवाई की जगह पानी का स्प्रे कराकर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। इस घोटाले के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार किसानों के साथ बार-बार धोखाधड़ी व भेदभाव कर रही है, लेकिन इस मामले ने तो सरकार के कारनामों में एक नया काला अध्याय जोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने टिड्डियों को मारने के लिए भूमि विकास निगम को कीटनाशक दवाई खरीदने के आदेश दिए। जिसके बाद कथित रूप से 20 हजार लीटर दवाई खरीदकर स्प्रे करवाया गया था। सुरजेवाला ने मांग उठाई कि सरकार टिड्डियों से हुए नुकसान के लिए मुआवजे का ऐलान करे व दोषी अधिकारियों की जांच कराए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/327CYiC
via IFTTT