धारूहेड़ा में आमजन और श्रमिकों को कोविड की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए एसडीएम रविंद्र यादव की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने मंगलवार की शाम को निरीक्षण किया।
एसडीएम ने कहा कि कोविड की रोकथाम सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही गाइडलाइंस के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम भी निरंतर आमजन, उद्यमियों और श्रमिकों को जागरूक कर रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निरंतर सेनिटाइजेशन, स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर उक्त नागरिक का जरूर सैंपल लें, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिक घबराएं नहीं, जिले में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। आईएलआई लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह करें। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और कोरोना से सुरक्षित रहें।
एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्पलाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हेल्पलाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। इस दौरान डीएसपी अमित भाटिया, एएलसी हवा सिंह व डॉ. जेपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZReebk
via IFTTT