विदेशों व देश में फैल रही कोरोना वायरस महामारी से बचाव रखने के कारण सिंगापुर से पेगां आए व्यक्ति के गांव आने पर शनिवार शाम को ग्रामीणों ने सरपंच के माध्यम से तुरंत इसकी शिकायत अलेवा पुलिस को दी। विदेश से पेगां आए व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस डाहौला पीएचसी के एचआई को साथ लेकर गांव पहुंची। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एचआई कृष्ण कुमार द्वारा सिंगापुर से आए पेगां निवासी धर्मपाल के घर आए दामाद कृष्ण कुमार को साथ लेकर टेस्ट कराने के लिए जींद के सिविल अस्पताल पहुंचे। लोगों पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हुए हैं। सिविल अस्पताल में विदेश से आए व्यक्ति का टेस्ट कराए गए। उक्त व्यक्ति की टेस्ट रिर्पोट निगेटिव आने के बाद उस वापस पेगां गांव भेज दिया है। एसआई सत्यवान ने बताया कि उक्त व्यक्ति पेगां गांव में अपनी ससुराल में घर जमाई है। सरपंच द्वारा विदेश आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए उक्त व्यक्ति का टेस्ट कराने के बाद रिपाेर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उसे वापस घर भेज दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Cms8Z
via IFTTT