राहत की बड़ी खबर है कि बुधवार को हिसार व हांसी के विभिन्न इलाकों में रहने वाले 109 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, गुरुवार शाम 7 बजे तक 75 और लोगों के सैंपल इकट्ठे करके जांच के लिए लैब में भिजवाए हैं।
सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि डोर टू डाेर सर्वे में फ्लू रोगियों के अलावा अब अलग-अलग कामकाजी समूह के लोगों के स्वास्थ्य जांचने के साथ सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। खेतों में फसल कटाई व कंबाइन मशीने चलाने वाले चालकों, मजदूरों, एचएयू और फ्लैमिंगों में क्वारेंटाइन्स का भोजन तैयार करने वाले कुक, वेंडर्स, मीडिया कर्मी इत्यादि के सैंपल लिए हैं।
136 घरों में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांचा
दंत सर्जन डॉ. बंसीलाल और एलटी वेदव्रत की टीम ने आर्य नगर पीएचसी, बालसमंद, गावड़ व मुकलान सब सेंटर से 31 सैंपल लिए हैं। वहीं डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार डीसी काॅलोनी व अर्बन एस्टेट सहित इससे जुड़े कंटेनमेंट व बफर जोन के 14 दिन का समय पूरा हो चुका है।
नया केस नहीं मिलता है तो आज या कल तक कोरोना फ्री जोन घोषित कर देंगे। वहीं कंटेनमेंट और बफर जोन में पीपीई किट पहनकर हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीमों ने 136 घरों में रहने वाले लोगों और पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य जांचा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eW99Wa
via IFTTT