करनाल में तीन दिन में 20 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद, प्रदेश में पहले नंबर पर जिला

करनाल जिला में पिछले तीन दिनों गेहूं की रिकाॅर्ड खरीद हो रही है। प्रदेश में लगातार पहले नंबर पर करनाल जिला में खरीद चल रही है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि अब तक करनाल जिला में 20 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। प्रदेश में गेहूं की खरीद 75 लाख क्विंटल की हुई है। पिछले तीन दिनों से करनाल खरीद में प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहा है।

प्रदेश भर की 20 फीसदी खरीद करनाल में हुई

प्रदेश की 20 फीसदी गेहूं की करनाल में खरीद हुई है। पिछले दो दिनों से आढ़ती अच्छी खरीद कर रहे हैं। आढ़तियों जो जायज मांगें थी वो मान ली है। जो बड़ी मंडियां थी उनमें किसानों की संख्या भी बढ़ा दी है। इसलिए भी खरीद सुचारू रूप से हो रही है। गेहूं का मंडियों से उठान भी साथ में ही हो रहा है। अगले दो दिन दिनों में व्यवस्था ओर भी बेहतर हो जाएगी। डीसी ने कहा कि किसानों के गेहूं का दाना-दाना खरीदा जाएगा। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन किसान पूरा सहयोग करेगा, किसान भी प्रशासन का सहयोग करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of 20 lakh quintal of wheat in three days in Karnal, district at number one in the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VWlcK7
via IFTTT