
खंड बरवाला के गांव बतौड़ का एक ग्रामीण जो कि गरीब परिवार से सबंध रहता है, मास्क नि:शुल्क सिलाई करके लोगों में वितरित कर रहा है। ग्राम पंचायत बतौड के सरपंच लक्ष्मण बतौड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव वासी बुद्ध राम जोकि गरीब परिवार से सबंध रखता है और दर्जी का कार्य करता है। गांव वासी बुद्ध राम कपड़े के मास्क निशुल्क सिलाई करके लोगों में वितरित कर रहा है।
सरपंच लक्ष्मण बतौड ने कहा कि आजकल बाजारों में मास्क औरे सेनेटाइजर की किल्लत हो चुकी है और बाजारों में मास्क महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं। ग्राम पंचायत बतौड की ओर से खरीद कर दिए हुए दर्जी को कपड़े से करीब 500 मास्क पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों में वितरित किए जा चुके है तथा बताया कि दर्जी की ओर से मास्क बनाने का कार्य लगातार जारी है। सरपंच व ग्रामीणों ने दर्जी बुद्ध राम की ओर से किए जा रहे इस कार्य की सराहना की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V4Piff
via IFTTT