कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। इससे बचना है तो बेवजह घूमने की बजाय घर में सुरक्षित रहें। यह बेहद संवेदनशील दौर है। पर, जिस गति से रोज सड़कों पर वाहन दौड़ रहे हैं, उसे देखकर नहीं लगता कि शहर में कुछ लोगों को खुद के साथ अपनों और अन्य लोगों की कोई चिंता है।
हालात यह है कि सड़कों पर घूमने के लिए हर किसी के पास बहाना है। दवा लेने हॉस्पिटल जा रहे हैं या फिर दवा लेकर अस्पताल से आएं हैं। कोई बैंक पेमेंट तो कोई घरेलू सामान लेने के लिए निकलने की बात कह रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन कर रखा है। ऐसे में घर में रहें। इमरजेंसी में घर से बाहर निकलना भी पड़े तो मास्क जरूरी पहनें। जहां जा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
फर्राटा भर रहे वाहन : बाजार में दुकानें लॉक लेकिन सड़कें अनलॉक
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग की सख्त अपील का अनुसरण बाजार में दिखाई देता है। बाजार लॉक हैं लेकिन सड़कें अनलॉक। सड़कों पर दुपहिया-चौपहिया वाहन सवार होकर लोग घूम रहे हैं। किसी को बैंक में पेमेंट जमा करवानी है तो किसी को डॉक्टर के पास जाना है। काम एक व्यक्ति का है मगर साथ में दो या तीन सदस्य घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस लॉकडाउन की उल्लंघना करने पर लगातार चालान काट रही है। इसके बाद भी लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस की सख्ती : 176 एफआईआर, 472 वाहन जब्त किए जा चुके
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस भी सख्त मूड में है। हालात यह है कि शहर के चौक पर सड़कों पर दौड़ने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। एक्शन पर गौर करें तो अब तक करीब 176 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा 472 के लगभग वाहन जब्त कर लिए गए हैं। करीब 5150 वाहनों का चालान काटकर 15 लाख से ज्यादा का जुर्माना का लगा चुकी है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी वक्त है संभल जाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VyxsSr
via IFTTT