
हिसार रोड पर बांगड़ सिनेमा के पास डिवाइडर क्रॉस करते वक्त करंट लगने से नंद कॉलोनी के 35 वर्षीय नरेश की मौत के मामले में परिजनों ने शुक्रवार सुबह करीब सवा 9 बजे दोबारा रोड जाम कर दिया। परिजन शुक्रवार को वाल्मीकि चौक पर मामले में न्याय की मांग को लेकर बैठ गए। सिटी थाना प्रभारी प्रमोद गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंचे। इसके बाद कई थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने।
इसके बाद डीएसपी हेड क्वार्टर गोरखपाल राणा, एसडीएम राकेश कुमार और सीटीएम ब्रह्मप्रकाश मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी को नौकरी व परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग रखी। उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई और नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद परिजन 11 बजकर 20 मिनट पर रोड से खड़े हुए। इसके बाद यातायात को सुचारू करवाया गया।
हिसार रोड पर डिवाइडर पार करते हुए करंट लगने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इसके बावजूद निगम कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करता रहता है। न केवल डिवाइडर के बीच की ग्रिल टूट पड़ी हैं, बल्कि जगह-जगह बिजली के तार खुले हैं। ऐसे में मानसून के सीजन में करंट का यह खतरा बना रहेगा।
परिजन बोले पहले भी हो चुके हैं हादसे: नरेश के ताऊ के लड़के हरीश का कहना है कि इससे पहले भी बांगड़ सिनेमा के पास डिवाइडर से ग्रिल पार करते वक्त कई लोगों को करंट लग चुका है। वे कई बाद लोगों को बचा चुके है। इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को भी सूचित कर चुके हैं। मगर इसके बावजूद भी विभाग कोई सुध नहीं ले रहा। ग्रिलों में लगे हर पोल में तार खुले पड़े हैं। इससे करंट लगने का भय बना रहता है।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी तैनात रहा पुलिस बल: हिसार रोड पर शुक्रवार को जाम खोलने के बाद परिजन शव काे पीजीआई के शवगृह में पोस्टमार्टम करवाने के लिए लेकर आए। परिजन दोबारा से जाम न लगा दे इसको लेकर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी पुलिस बल तैनात किया गया।
डिवाइडर पर लगी ग्रिल के बीच से निकलते वक्त लगा था करंट: गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे नंद कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नरेश कुमार बांगड़ सिनेमा के पास डिवाइडर पार कर रहा था। डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से करंट लगने पर नरेश कुमार बेहोश हो गया और परिजन उसे उपचार के लिए पीजीआई ले गए। जहां नरेश को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार रात करीब 9 बजे परिजनों ने घटनास्थल के पास ही हिसार रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई को आश्वासन दिया तो परिजनों ने रात करीब 12 बजे जाम खोल दिया था। इसके बाद सुबह फिर जाम लगा दिया।
हिसार रोड पर करंट लगने से युवक की मौत मामले में परिजनों ने जाम लगा दिया था। परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नियमानुसार जो भी मुआवजा बनेगा या फिर सरकारी की किसी स्कीम के तहत परिजनों को सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। - गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वार्टर, रोहतक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OayOy2
via IFTTT