सीएम मनोहर लाल ने काेरोना से निपटने के सुझाव मांगे तो कार्यकर्ता बोले - होम क्वॉरेंटाइन मरीज का घर पर हो टेस्ट

लॉकडाउन के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे सीएम मनाेहर लाल ने करीब 45 मिनट तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान चुनिंदा पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था। इन सभी से सीएम मनोहर लाल ने बरोदा उपचुनाव व कोरोना काल से निपटने के लिए आ रही दिक्कतों व अन्य उपायाें को साझा किया।

इस दौरान पदाधिकारियों ने सुझाव दिए कि मरीज को होम क्वाॅरेंटाइन करने के बाद उसे दस्तावेज साइन करने के लिए पीजीआईएमएस में जाना पड़ता है, इसके लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। इस प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। कोरोना काल में बाइक पर अब दो व्यक्ति बैठने पर चालान किए जा रहे हैं, इन्हें रुकवाया जाए।

इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा है, इसलिए नियमों की पालना करनी चाहिए। पहले जब बाइक नहीं होती थी, तब भी तो गुजारा करते थे। अब थोड़ा बचाव कर लिया जाए। इसके अलावा एक पदाधिकारी ने कहा कि होम क्वाॅरेंटाइन में बंद मरीज का जब भी टेस्ट हो, उसे घर पर करवाने की सुविधा दी जाए ताकि अस्पताल न जाना पड़े।

इन सुझावों को सीएम ने नोट कर लिया। वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों से नाम मांगे गए हैं, जो भी बरोदा विधानसभा में पार्टी के कार्य करना चाहता है, वह नाम दे सकता है। इनके नामों पर बाद में अंतिम मुहर लगेगी।

सीएम मनोहर लाल ने भाजपा की जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक दिल्ली बाईपास स्थित एक निजी बैंक्वेट हाल में ली। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, जिला परिषद चेयरमैन सतीश भालौठ, जिलाध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, शमशेर खरकड़ा, रमेश भाटिया, राजकुमार कपूर, रमेश अत्रि, कंवल सिंह सैनी, सुरेंद्र बंसल, सतीश आहूजा, शमशेर खरक, डॉ. दिनेश घिलौड़, कुलविंद्र सिक्का आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दाैरान पत्रकाराें काे संबाेधित करते सीएम मनाेहरलाल खट्टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/324bv0W
via IFTTT