पत्नी ने अपने पिता से मिली मां के नाम जमीन की तो पति ने सास को मार डाला

पत्नी ने अपनी जमीन मां के नाम करवाने पर खुन्नस खाए पति ने गुरुवार रात को अपनी सास की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दामाद पर मुकदमा दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसएचओ थाना उचाना, चौकी इंचार्ज व सीआईए स्टाफ की टीमों का गठन कर कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन देर शाम आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था।

पुलिस को दी शिकायत में उचाना कलां के दादा खेड़ा के पास रहने वाले मृतका के पति कमल सिंह ने कहा कि उसके बड़े भाई सेवा सिंह की मृत्यु हो चुकी है और उसकी पत्नी इंद्रो देवी का उसके साथ करेपा किया गया था। सेवा सिंह की बेटी मंजू की शादी नारनौंद के सुलचानी गांव निवासी संदीप के साथ हुई थी। संदीप कोई काम नहीं करता था इसके चलते पति-पत्नी के बीच अनबन रहती थी। इसलिए मंजू अपने पति से अलग जींद में किराये पर मकान लेकर रहती थी।

मंजू के हिस्से में उसके पिता के नाम की जमीन मिली थी। संदीप की हरकतों को देखते हुए मंजू ने अपने नाम जमीन वापस अपनी मां इंद्रो देवी के नाम करवा दी थी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ महिला थाने में शिकायत भी की हुई है।

कमल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को उसकी बेटी रीना, इंद्रो देवी व वह मकान में बरामदे में सो रहे थे। रात को लगभग ढाई बजे इंद्रो देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह लोग जागे तो संदीप तेजधार हथियार से उस पर वार कर रहा था। उसके उठने पर संदीप हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गया। खून में लथपथ इंद्रो को संभाला गया लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

डीएसपी पहुंचे मौके पर, तीन टीमों का गठन
वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने एसएचओ थाना उचाना, अनाज मंडी पुलिस चौकी प्रभारी व सीआईए स्टाफ की तीन टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उचाना. उचाना कलां में वह मकान, जिसमें इंद्रो देवी रहती थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CsZuY4
via IFTTT