रैंडम सैंपलिंग में निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 34 लोगों के लिए थे सैंपल

शहरवासियों के संशय व अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते गुरुवार को रेपिड किट से कोविड 19 के सैंपलों के टेस्ट करवाए गए। नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के 32 अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा दो मीडिया कर्मियों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई।

नगर निगम अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि हर्ष की बात है कि नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की कोविड 19 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोविड 19 की हिदायतों का पालन करते हुए नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स की छूट का लाभ लेने के लिए पहुंच सकते हैं और विभिन्न कार्य भी करवा सकते हैं। शहरवासी सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सिविल अस्पताल के एमओ डॉ. अभिषेक, डाॅ. गरिमा, दिनेश कुमार व डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र कुमार की टीम ने अधिकारियों व कर्मचारियों के सैंपल लिए।

सैंपलिंग को महिला डॉक्टर भी फील्ड में उतरीं
कोविड टेस्टिंग के लिए फील्ड में महिला डॉक्टर भी उतर गई हैं। डॉ. पुलकित बिमल के साथ डॉ. संध्या सचदेवा भी सैंपलिंग में सहयोग कर रही हैं। इन्होंने बीते दिनों में करीब 40 सैंपल लिए हैं। इधर, डेंटल सर्जन डॉ. बंसीलाल की टीम ने 12 सैंपल मेग्नेम होटल में लिए।

मास्क न पहनने पर 2810 के काटे चालान
पुलिस विभाग ने कोरोना काल में बिना मास्क पहनकर घूमने वाले 2810 लोगों के चालान काटे हैं। आदेशों की उल्लंघना करते हुए मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

29 सैंपल जांचे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव
तेलियान पुल सब्जी मंडी में लाइन लिस्टिंग के बाद 91 लोगों के सैंपल लिए। डेंटिस्ट डॉ. पुलकित बिमल के साथ हेल्थ इंस्पेक्टर पवन आहुजा, डॉ. करन सिंह, एमपीएचडब्लू लक्की ठकराल, सुनील और सौरभ मौजूद रहे। इसके साथ ही गांधी चौक के पास पॉजिटिव केस निकलने पर लाइन लिस्टिंग करते हुए वहां से 29 लोगों की रेपिड एंटीजेन किट द्वारा सैंपलिंग की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। पॉजिटिव केस के संपर्क में आए 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनमें से एक संपर्क में आए हुए की रिपोर्ट निगेटिव, जिनका सैंपल लेकर लैब में भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिसार के बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सोशल डिस्टेंस नहीं दिखा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BLFYGD
via IFTTT