
ढाणी गोपाल में जमीनी विवाद के चलते सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ही पक्षों के एक महिला सहित 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में नवीन, भतेरी व सूरजभान कड़वासरा शामिल है। दूसरे पक्ष के जय राम व रामस्वरूप तथा जोगिन्द्र को गंभीर चोट आई है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूना में उपचार के लिए लाया गया। मगर इनकी हालत गंभीर होने के कारण फतेहाबाद रेफर कर दिया। तीनों सगे भाइयों ने झगड़ेे को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया है।
अमर सिंह कड़वासरा के तीन बेटों के बीच करीब सात एकड़ जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। वीरवार को जयराम व रामस्वरूप एक पक्ष में थे तथा सूरजभान विरोधी पक्ष मेंं था। वीरवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एक पक्ष के सूरजभान ने बताया कि उसके दो भाई जय राम व रामस्वरूप अच्छी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और हल्की किस्म की जमीन होने देरखी हैं।
उधर, पुलिस बयान में जय राम व रामस्वरूप बताया कि उनका सूरजभान के बीच आपस में जमीनी विवाद चला आ रहा था। जिसके कारण वीरवार की दोपहर को नवीन व उसकी पत्नी वासी ढाणी गोपाल, प्रीतम व डेनी निवासी जुगलान तथा अन्य 7-8 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस जांच अधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि घायलों के बयान लेकर मामले दोनों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भट्टूकलां में बुजुर्ग को पीटने से मौत, मामला दर्ज
भट्टू गांव में रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का अग्रोहा मेडिकल काॅलेज से पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इस घटना में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में भट्टू निवासी विनोद कुमार ने बताया कि उनका परिवार रेलवे स्टेशन के समीप शनि मंदिर के पास रहता है। उसके पिता मंगतराम ने फकीरी का चोला धारण कर रखा था।
बुधवार शाम घर में उसके अलावा पिता व छोटी बहन घर पर थे। इसी दौरान भट्टू निवासी हेमंत व उसका भाई योगेश, हेमंत का दोस्त मनोज व छोटू उसके घर आए व हमलावरों ने उसके पिता करीब 60 वर्षीय मंगतराम को पीट - पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को भट्टू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान घायल मंगतराम ने देर रात्री दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में घर में भट्टू निवासी हेमंत, योगेश, छोटू व भिवानी निवासी मनोज के खिलाफ त मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Odwp5E
via IFTTT