राजमिस्त्री विश्वकर्मा यूनियन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जिला कुरूक्षेत्र के एक निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह ने की। बैठक में जेजेपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामफल फौजी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में रामफल फौजी को भवन निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं में हो रही समस्याओं के विषय में जानकारी दी गई, जिसपर मुख्यातिथि के द्वारा जल्द ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर इन समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से संजय जांगड़ा को महेन्द्रगढ, जतिन को मेवात, गोविंद को कैथल व ज्योति को सोनीपत से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति से रमेश जागंड़ा (प्रदेश उपाध्यक्ष) को अनुशासनहीनता के चलते यूनियन से निष्कासित कर दिया गया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीपाल, महासचिव सुरेश पाठक, प्रचार सचिव गुलाब राणा, प्रदेश सचिव नरेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा (पंचकुला), रीटा शर्मा (करनाल), प्रीति (पानीपत), सीमा (गुड़गांव) कृष्ण कुमार (चरखी दादरी), जिला प्रभारी कैथल रवि कुमार, धर्मवीर मलिक जिलाध्यक्ष जेजेपी श्रमिक प्रकोष्ठ करनाल व अन्य कई साथी उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38znRj0
via IFTTT