
बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपयों से भरा पीएनबी का एटीएम उखाड़ ले गए। कसार गांव में लगी पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम को बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह अपना निशाना बनाया। बदमाश बोलेरो-पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए थे। पहले तो बदमाशों ने एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और बाद में रस्सी व चेन की मदद से एटीएम को उखाड़ दिया।
एटीएम उखाड़ने की आवाज सुनने पर बदमाशों पर गमला फेंका : एटीएम बूथ के ऊपर रहने वाले लोगों ने मशीन उखाड़ने की आवाज सुनी तो शोर मचाया और बदमाशेंं के ऊपर गमला फेंक रोकने का प्रयास किया। बदमाश पिस्तौल दिखाकर मशीन अपने साथ ले गए। ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार एटीएम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी बदमाश अपने साथ ले गए।
ऐसे हुई घटना : कसार गांव में लगी पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ लिया। एटीएम में साढ़े 3 लाख रुपए कैश था। बदमाशों ने पहले काले रंग के स्प्रे पेंट से कैमरों और लाइटों को पूरी तरह से रंग दिया। जिससे उनका चेहरा पहचान में न आ सके। इसके बाद वारदात को अंजाम देने में जुट गए। शुक्रवार की अल सुबह करीब 3 बजे चार-पांच बदमाश एक चोरी की बोलेरो गाड़ी लेकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचे।
गैस कटर से कटिंग करने के बाद बदमाशों ने रस्सी बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़ दिया और गाड़ी में रख लिया। उसी दौरान एटीएम बूथ के ऊपर बने मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की नींद खुली तो उसने बदमाशों देखा तो उन्होंने घर की छत से गमला फेंककर मारा तो बदमाशों ने उसे पिस्तौल दिखाई और एटीएम लेकर भाग गए। तभी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर नाकाबंदी की तो बदमाश रोहद गांव के पास अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। वहीं घटना के बाद एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए।
गाड़ी राेहद फैक्ट्री के पास मिली
एटीएम चोरी के लिए जिस बोलेरो गाड़ी लेकर बदमाश पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचे थे। वह चोरी की थी। गैस कटर से कटिंग करने के बाद बदमाशों ने रस्सी बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़ दिया और गाड़ी में रख लिया। उसके बाद बदमाश गाड़ी को रोहद के पास छोड़ कर चले गए, लेकिन उसमें एटीएम नहीं था। जिस गाड़ी में बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए थे, वह रोहद गांव के पास एक फैक्ट्री के बाहर खड़ी मिली है। सेक्टर-6 पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशों ने पिकअप गाड़ी को पटेल नगर स्थित 66 फुटा रोड के पास से चुराया था। गाड़ी मालिक ने इस संबंध में पुलिस में चोरी का मामला भी दर्ज कराया है।
मशीन के ऊपर लगी स्क्रिन काे बदमाशाें ने वहीं छाेड़ा
एटीएम उखाड़ने के दौरान जैसे ही शोर हुआ तो एटीएम बूथ के ऊपर रहने वाले व्यक्ति की आंख खुली और उसने मकान के छज्जे पर आकर देखा तो कई बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ रहे थे। जब उसने ने उन पर छज्जे पर रखा गमला बदमाशों पर फेंककर मारा तो बदमाशों ने जाते-जाते उसे पिस्तौल भी दिखाने लगे। एटीएम उखाड़ने के दौरान बदमाश कैश वाले हिस्से को ही अपने साथ ले गए, जबकि एटीएम मशीन के ऊपर लगी स्क्रिन को बदमाश वहीं छोड़ गए। स्क्रिन एटीएम बूथ के बाहर टूटी हुई मिली है।
बैंक प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज
कसार गांव में एटीएम बूथ चोरी होने की शिकायत मिली है। बैंक प्रबंधक सुशांत राव की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी को भी पुलिस चेक कर रही है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। मनोज कुमार, एसएचओ,सेक्टर 6 थाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DmNaZZ
via IFTTT