9 नए कंटेनमेंट जोन बनाए, सभी कंटेनमेंट जोन 7 अगस्त तक प्रस्तावित हैं

जिले में 9 और कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इनमें मंचन्दा सोसायटी, ईडन गार्डन, रामपुरा, सरस्वती विहार, छिपटवाड़ा, काजीवाड़ा, मयूर विहार, कुतुबपुर, शक्ति नगर, सुर्खपुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। ये सभी कंटेनमेंट जोन 7 अगस्त तक प्रस्तावित हैं। कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। होम आइसोलेट किए गए पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी सलाह की अनुपालना करनी होगी।

स्वास्थ्य विभाग की सलाह न मानने पर आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करते हुए प्रशासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। एहतियात के तौर परमंचन्दा सोसायटी इडन गार्डन, रामपुरा, सरस्वती विहार, छिपटवाड़ा, काजीवाड़ा, मयूर विहार, कुतुबपुर, शक्ति नगर, सुर्खपुरा के शेष एरिया को बफर जोन में शामिल किया है। यहां भी स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर रहेगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने, सेनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने, आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AOq91l
via IFTTT

30 नए पॉजिटिव केस आए जिले में अब 596 संक्रमित

तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को फिलहाल रोकना मुश्किल है। हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 56 नए संक्रमितों की सूची जारी की गई। इनमें 26 केस वो भी हैं, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार देर शाम पॉजिटिव आ गई थी। यानी शुक्रवार के 30 नए केस हैं। इनके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 596 हो गई है।

सुखद ये रहा कि 13 मरीज ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 308 हो गई है। जिले में अब एक्टिव केस 282 रह गए हैं। इनमें 10 विभिन्न अस्पतालों में व 42 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 230 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

ये ठीक हो गए
शुक्रवार को जिले में 13 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इनमें दो मोहल्ला छिपटवाड़ा तथा एक-एक कायस्थवाड़ा, राजगढ़, अजय नगर, बड़ी हवेली, सेक्टर तीन, बारा हजारी, अजय नगर, गोकल बाजार, रामसिंहपुरा, साल्हावास, महावीर नगर से संबंधित हैं।

नए मरीज... 26 केस रेवाड़ी शहर, 19 धारूहेड़ा में मिले
गुरुवार व शुक्रवार के 56 नए कॉविड पॉजिटिव केस में से 19 धारूहेड़ा से हैं। 25 रेवाड़ी शहर, 3 जलालपुर, दो डूंगरवास, एक-एक केस बुडानी, बिठवाना चौक, साहपुर, नया बास, गुडियानी, भाकली, बीएमजी ऐलीगेंट से संबंधित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OdoFkn
via IFTTT

हरियाणा बोर्ड 10वीं के परिणाम में हम प्रदेश में टॉपर, जिले की 3 छात्राएं बोर्ड के टॉप-3 में और रेवाड़ी की टॉपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार देर शाम जारी हो गया। इस बार रेवाड़ी ने खास मुकाम हासिल करते हुए प्रदेशभर में नंबर-1 स्थान हासिल की है। जिले में 70.97% विद्यार्थी पास हुए। 70 से अधिक पास प्रतिशतता वाले केवल दो ही जिले प्रदेश में रहे। दूसरे नंबर जींद के 70.05 विद्यार्थी पास हुए हैं। बाकी सभी 20 जिलों का परिणाम 70% से नीचे रहा। बेशक परिणाम में हमारा पिछली बार की तुलना में 1.54 प्रतिशत ही सुधार है, मगर हमें बोर्ड टॉपर बनने के लिए सिर्फ एक ही पायदान ऊपर चढ़ना था।

परिणाम में बेशक अभी सुधार की गुंजाइश है, लेकिन दूसरे जिलों से तुलना करें तो परिणाम शानदार रहा है। पिछले 5 सालों में रेवाड़ी एक एक कदम ऊपर चढ़ रहा है। वर्ष 2016 में 5वे, 2017 में चौथे, 2018 में हम तीसरे नंबर पर थे। 2019 में दूसरा नंबर रहा और इस बार प्रथम स्थान पर है। सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रेवाड़ी पर पूरा शिक्षा विभाग गदगद है। रेवाड़ी को टॉप लाने का अधिकारियों का दावा कामयाब रहा। इस बार जिले के 11107 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 7883 पास हुए।

लड़कियां चैंपियन... बोर्डटॉप-3 में तीनों छात्राएं
10वीं के परिणाम में पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियां का दबदबा कायम है। जिले की बात करें तो यहां प्रदेश भर में बोर्ड टॉप-3 में 3 विद्यार्थी हैं। नारी शक्ति के लिए गर्व का विषय है कि तीनों ही छात्राएं हैं। बता दें कि बोर्ड टॉपर हिसार की रिशिता रही है। जबकि टॉप-2 में 5 विद्यार्थी हैं। टॉप-3 में रेवाड़ी की तीन छात्राओं सहित कुल 9 विद्यार्थी शामिल हैं।

मिलिए हमारे टॉपर्स से- तीनों छात्राएं बराबर 498 अंक लेकर जिले की टॉपर बनीं

किरण कुमावत : सरकारी स्कूल में पढ़कर टॉपर, डॉक्टर बनने का सपना
मसानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़कर बोर्ड टॉप-3 में जगह बनाने वाली किरण कुमावत बताती हैं कि उसकी सफलता के पीछे शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन और उसके परिवार का सहयोग रहा। शुरूआती स्कूल शिक्षा से ही उसके जेहन में था कि मेहनत करो केा मुकाम हासिल किया जा सकता है।

परिवार में कभी मोबाइल चलाने और टीवी देखने की आदत का माहौल नहीं रहा। ट्यूशन की बजाय 12वीं की परीक्षा दे चुके बड़े भाई देवेंद्र ने घर पढ़ाया। पिता खेमराज कुमावत निजी कंपनी में काम करते हैं। मूल रूप से अजमेर का रहने वाली किरण परिवार के साथ डूंगरवास में रह रही हैं।

भूमिका : मन किया तब किताब उठा ली, आईपीएस बनने का सपना
राव दीनाराम विद्या विहार स्कूल, हालुहेड़ा की छात्रा एवं गांव कालूवास की रहने वाली भूमिका भी जिला की टॉपर हैं। भूमिका बताती हैं कि उसने पढ़ाई के लिए कोई विशेष शेड्यूल नहीं बनाया था। बस जब मन किया तो किताब उठा ली।

विशेषतौर से उसे एकांत में पढ़ाई करना पसंद आता रहा। भूमिका के किसान पिता विनोद कुमार का कहना है कि उनका सपना है कि उनके दोनों बच्चे पढ़कर कामयाब हो जाएं तो उनकी मेहनत सफल हो जाएगी। भूमिका अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग के साथ खुद की मेहनत को देती हैं।

मनु : पढ़ाई को हमेशा दी प्राथमिकता, टीचर बनने का सपना
सरस्वती विहार सी.से. स्कूल, धामलाका की छात्रा एवं गांव छुरियावास निवासी मनु भी जिला की टॉपर हैं। मनु का सपना है कि वह टीचर बनना चाहती है। मनु बताती हैं कि उसने पढ़ाई को ही हमेशा प्राथमिकता दी है। मोबाइल से पढाई के समय दूरी बनाई। स्कूल में जो पढ़ाया उसे घर पर आकर जरूर रिवीजन करना होता था। सबसे बड़ी बात ये कि जब क्लास में कुछ समझ न आए तो टीचर से जरूरी पूछें। अपनी सफलता के लिए गुरुजनों और परिवार के सहयोग और मागदर्शन को दिया।

3 वजह; इनसे हम अव्वल रहे : डीईओ राजेश कुमार बता रहे हैं...
1. टीचर कमिटमेंट : शिक्षकों से भी कमिटमेंट ले रहे थे कि वे शिक्षण के प्रति और समर्पित भाव से काम करेंगे। शिक्षकों ने खुद संकल्प लिया और बेहतर परिणाम से साबित किया।
2. अटेंडेंस जरूरी : स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अच्छी हो तो पढ़ाई का स्तर बढ़ता ही है। हमारा पूरा फोकस रहा कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी कक्षाओं में पहुंचे।
3. टीम वर्क : टीम वर्क का नतीजा है कि रेवाड़ी प्रदेश में टॉप रहा है। विभाग के मार्गदर्शन और डीसी यशेंद्र सिंह के जिला में नेतृत्व के साथ ही अधिकारियों और शिक्षकों ने टीम वर्क दिखाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the results of Haryana Board 10th, we are the toppers in the state, 3 girls in the district are in the top 3 of the board and Rewari topper


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cqb3iK
via IFTTT

फसल विविधिकरण योजना के खिलाफ याचिका पर अंतरिम राहत देने से कोर्ट का इनकार

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की धान बाहुल्य जिलों में धान के स्थान पर कम पानी से पकने वाली अन्य वैकल्पिक फसलों के लिए किय्रान्वित की जा रही फसल विविधिकरण की योजना की सराहना करते हुए इस याचिका पर अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार फैसले में कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लाखों क्यूबिक टन भूजल का दोहन हो रहा है। अत्यधिक दोहन होने के कारण इंडो-गंगैटिक मैदानों को खतरा हो रहा है। हम भू-जल भरण की तुलना में पानी अत्यधिक निकाल रहे हैं। भू-जल का अत्यधिक दोहन वातावरण व पारिस्थितिकी के लिए खतरा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gMEj27
via IFTTT

सैंपलिंग डबल-केस भी डबल, 6 दिन में मिले 66 मरीज, एक दिन में 450 संभावितों की जांच

सिरसा जिला में पिछले 6 दिनों में जिस प्रकार से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। उससे प्रशासन चिंतित हो गया है। पिछले 6 दिनों में कोरोना के 66 केस सामने आ गए है। अब स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढा दी है। पहले जहां 200 लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही थी। अब उसे डबल करके 400 से 450 तक कर दी है। इसके अलावा अब कोरोना पीड़ित मरीजों को भी होम क्वारेंटाइन करके उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं रहेगी। इसके तहत गुरुवार को 9 मरीजों को घर में ही रखकर इलाज शुरू किया गया है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने घर से ना निकले। उनके मोबाइल में आरोग्य सेतू एप भी डाउन लोड करवा दी है। ताकि उनके बारे में विभाग को जानकारी रहे कि वे कहीं बाहर तो नहीं घूम रहे। उनकी निगरानी के लिए सुबह शाम डॉक्टर उनसे बात करते रहेंगे। उनका इलाज जारी रहेगा।

सिरसा में स्लम एरिया में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। जेजे काॅलोनी के बाद अब मेला ग्राउंड इलाके में भी कोरोना केस मिल गया है। मेला ग्राउंड में कोरोना केस मिलने से स्लम एरिया के लोगों में भी भय दिखा। वे खुद नागरिक अस्पताल में लंबी लाइन लगाकर कोराना जांच करवाने पहुंचे। यहां पर केवल उन लोगों की जांच की गई। जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। बाकी की केवल स्क्रीनिंग की गई।

कीर्तिनगर, जेजे कॉलोनी और भादरा बाजार में बढ़ रहे केस, 10 नए मामले आए सामने
सिरसा में लगातार 6 दिनों से कोरोना का अटैक चल रहा है। अब सिरसा में कुल 185 केस कोरोना के आ चुके हैं। शुक्रवार को 10 नए मामले सामने आए। बुधवार को 20 मामले सामने आए थे और गुरुवार को 13 मामले मिले थे। । गुरुवार को रिपोर्ट के बाद शहर के कुछ नए इलाके भी कंटेनमेंट जोन की जद में आ गए है। जेजे कालोनी में तीन नए मामले सामने आए है, जबकि कीर्तीनगर में एक मामला सामने आया है। युवक कलकत्ता से लौटा था।

इसके साथ ही भादरा बाजार में एक 11 वर्षीय बच्चा भी पॉजिटिव आया है, वह भी हिसार से लौटा था। एक 13 वर्षीय बच्चा मेला ग्राऊंड से पॉजिटिव पाया गया है,। वह हाल ही में यूपी से लौटा था। रोड़ी गेट निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह बिहार से लौटा था। इसी प्रकार बिहार से लौटा एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह डबवाली रोड पर रचना पैलेस के निकट रहता है। इसके अलावा खैरपुर व जोधंका के एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना मामलों की रफ्तार ने तेजी पकड़ी है।

बाहर से आने वालों से फैला संक्रमण
बिहार, यूपी और राजस्थान से आ रही प्राइवेट बसों में प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला जारी है। न ही उनकी मेडिकल जांच की जाती और न ही होम क्वांरेटाइन। रोजाना विभिन्न प्रदेशों से सिरसा में प्राइवेट बसें पहुंचती है और इनमें ठूंस-ठूंसकर आए लोग कोरोना वाहक साबित होंगे।

एक मरीज को ठीक होने पर किया डिस्चार्ज, बाहर से आने वालों की सूचना के आदेश
सिविल सर्जन डाॅ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि शुक्रवार को जिला में 10 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 185 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 112 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 72 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 10125 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 9432 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 429 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।

जिला में बाहर से आए सभी 6362 व्यक्तियों को ट्रेस कर लिया गया है तथा 4088 ने अपना 28 दिनों को क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं।कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त नियम तोड़ने वालोंकी नहीं खैर
डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार स्थानीय जेजे कॉलोनी, कीर्ति नगर व अग्रसेन कॉलोनी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह को स्पेशल ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वे उपमंडल अधिकारी (ना.) सिरसा जयवीर यादव के दिशा निर्देशानुसार कार्य करेंगे। वे स्वास्थ्य, पुलिस व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ तालमेल से कार्य करेंगे और कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा। सिविल अस्पताल में कोरोना जांच करवाने पहुंचे मेला ग्राउंड के लोग कतार लगाकर खड़े हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W8X7Rs
via IFTTT

जिले के भूना क्षेत्र में 4 नए केस मिले, भाई-बहन, एक फौजी व एक गाड़ी सेल-परचेजर शामिल

जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि यह व्यक्ति हार्ट व शुगर का मरीज भी था व तबीयत बिगड़ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया, जहां कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के करीब 10 घंटे बाद मौत हो गई।

प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर हुडा सेक्टर के खाली मैदान में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शुक्रवार को जिले के भूना एरिया में 4 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी आई। इसमें भाई-बहन, एक फौजी व एक गाड़ी सेल-परचेजर शामिल है। इसके अलावा शुक्रवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज भीकिया गया।

अशोक नगर के 58 वर्षीय आत्मा राम हार्ट पेंशेंट थे, काफी साल पहले उनका हिसार में इसका उपचार हुआ था। वहीं शुगर भी काफी बढ़ जाती थी। गुरुवार को बुखार के दौरान भी उनकी शुगर काफी हाई थी, जिसके चलते वह फतेहाबाद के हुडा सेक्टर स्थित अस्पताल में उपचार के गया था। लेकिन उसकी हालात को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया था।

मृतक की कॉन्टेक्ट लिस्ट बना रहा विभाग
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरे इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें अस्पतालों के कर्मचारी, परिजन व मताना गांव के जिस सरकारी स्कूल में कार्यरत था, उन लोगों के अलावा काफी लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

हुडा सेक्टर के खुले मैदान में किया अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार नगर परिषद कर्मियों ने किया। कोरोना पॉजिटिव केस होने के चलते शिवपुरी में संस्कार करने की बजाए हुडा सेक्टर के खुले मैदान में किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान, नगर परिषद से सीएसआई मुकेश शर्मा, स्वच्छता मिशन इंचार्ज कुमार सौरभ टीम के साथ मौजूद रहे।

हैल्थ इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया है कि पुराने बाजार में पूर्व सरपंच के घर की गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है तथा बाजार को बफर जोन बनाया है। उधर मॉडल टाउन में उकलाना रोड़ से लेकर महाबीर के घर तक कंटेनमेंट व नगर पालिका ऑफिस एरिया को बफर जोन में शामिल किया है। गांव बैजलपुर में मुख्य चौक में लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भूना। संक्रमित को एंबुलेंस में लेकर जाते स्वास्थ्य विभाग की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CkKVGa
via IFTTT

अचानक रात में आया भिवानी बाेर्ड 10वीं का रिजल्ट, 10 साल का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट, लड़के 60.27%, लड़कियां 69.86% पास

हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट शुक्रवार रात अचानक जारी किया गया। रिजल्ट 64.59% रहा है, जाे 10 साल में सर्वश्रेष्ठ है। 69.86% लड़कियां व 60.27% लड़के पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38% रहा। हिसार की ऋषिता प्रदेश में पहले स्थान पर रहींं। हिसार की ही उमा, कल्पना, स्नेह, निकिता, मारुति ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। हिसार की चहक व गर्विता, जींद के रोहित, रेवाड़ी के किरण व भूमिका, कैथल की सलोनी ने तीसरा स्थान पाया है।

लॉकडाउन से पहले 4 विषयों की परीक्षा संचालित करवाई जा सकी थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंक नीति के अनुसार ही संपन्न हुई परीक्षाओं के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए हैं। इसी आधार पर रिजल्ट निकाला गया है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएंगेे।

टॉप 3 पोजीशन में 15 बच्चे आए जिनमें 14 लड़कियां, 9 हिसार से

रैंक 1-ऋषिता, टैगोर सी. से. स्कूल, नारनौंद, हिसार

लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन को अहम मानती हूं: ऋषिता
मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता को जाता है। पिता नरेश कुमार ऑडिटर हैं और मां सपना प्राइमरी टीचर हैं। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। परीक्षा के दौरान 7-8 घंटे पढ़ाई की। लक्ष्य पाने के लिए अनुशासन को अहम मानती हूं।

दूसरा स्थान: टैगोर सी. से. स्कूल, नारनौंद, हिसार की छात्रा कल्पना, मारुति सांवत, जीएनजेएनगोयंका गर्ल्स हाई स्कूल हिसार की निकिता, टैगोार वमावि नारनौंद की स्नेह, डीएन हाई स्कूल खांड़ा खेड़ी (हिसार) अंकिता दूसरे स्थान पर रहीं।

तीसरा स्थान: नवयुग हाई स्कूल, नारनौंद (हिसार) की चहक, गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल, उचाना मंडी (जींद) के रोहित, रावमावि, मसानी (रेवाड़ी) की किरण कुमावत, टैगोर वमावि नारनौंद (हिसार) हिमांशी, केसीएम पब्लिक वमावि, निंदाना (रोहतक) की अंशु, सरस्वती विहार वमावि, धमालका (रेवाड़ी) की मनु, राव दिनाराम विद्या विहार वमावि, हालूहेरा (रेवाड़ी) की भूमिका, टैगोार वमावि, मटाेर (कैथल) की सलोनी व टैगोार वमावि, नारनौंद (हिसार) की गर्विता रही।

बोर्ड चेयरमैनडॉ. जगबीर सिंह से बातचीत
Q. इस बार केवल 4 विषयों की परीक्षा हो पाई थी, ऐसे में इस परिणाम किस आधार पर निकाला गया?
चेयरमैन : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार इस बार परीक्षार्थी द्वारा तीन विषयों में प्राप्त अधिक अंक के अाधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।
Q. परिणाम पिछले साल की तुलना में कितना कम या ज्यादा रहा।
चेयरमैन: इस बार का परिणाम गत वर्ष की तुलना में 7.20 प्रतिशत अधिक रहा।
Q. निजी और सरकारी स्कूलों में से कौन आगे रहा। यानी किसका पास प्रतिशत ज्यादा रहा।
चेयरमैन: प्राइवेट स्कूलों का परिणाम राजकीय स्कूलों से 9.77 प्रतिशत अधिक रहा।
Q. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में से किस एरिया का परिणाम बेहतर रहा है।
चेयरमैन:शहरी का परिणाम ग्रामीणों की अपेक्षा 0.61 प्रतिशत अधिक रहा।
Q. टॉप जिले कौनसे हैं और फिसड्डी जिले कौन से हैं।
चेयरमैन: रेवाड़ी व जींद टॉपर हैं तो रोहतक व मेवात फिसड्डी रहे।
Q. कोरोना के दौर में परीक्षा करवाने से लेकर पेपर चेकिंग, मार्किंग और परिणाम तैयार कराने में क्या अलग किया?
चेयरमैन- हमने निरीक्षकों को मार्किंग के लिए पेपर घरों में दिए थे ताकि समय पर परिणाम तैयार किया जा सके।
Q. बिना सूचना के पहली बार इतनी देरी से परिणाम क्यों जारी किया गया?
चेयरमैन- कोविड-19 के चलते परीक्षा परिणाम की हर प्रक्रिया सरकार से सलाह मशविरा कर ही पूरी की गई है। परीक्षा परिणाम किस प्रारूप पर तैयार करना है, इस बारे में शिक्षा विभाग व सरकार की सहमति ली गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिसार की ऋषिता प्रदेश में पहले स्थान पर रहींं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZfRtic
via IFTTT